वैशाली जिले में हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से नौ कांवरियों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। हाजीपुर के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट रामबाबू ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि घटना देर रात करीब ग्यारह बजे की है जब श्रद्धालुओं का एक समूह पवित्र सावन महीने की तीसरी सोमवारी के लिए सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहा था।
Site Admin | अगस्त 5, 2024 4:34 अपराह्न
वैशाली जिले में हाजीपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से नौ कांवरियों की मौत हो गयी
