वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण अन्वेषण में सौर प्रणाली से परे भी जीवन के संकेतों का पता लगाया है। वैज्ञानिकों की एक टीम को जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप की मदद से धरती से 124 प्रकाश वर्ष दूर स्थित के 2- 18 बी उपग्रह में जीवन की सम्भावना के संकेत मिले हैं।
प्रोफेसर निक्कू मधुसूदन के नेतृत्व में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के खगोल शास्त्र संस्थान के वैज्ञानिकों को इस उपग्रह के परिवेश में जैविक गतिविधियों से संबंधित अणुओं के प्रमाण मिले।
अन्वेषण दल में शामिल एक अन्य वैज्ञानिक डॉक्टर सुधीर सरकार ने कहा कि अभी इस उपग्रह में जीवन के प्रमाणों की पूरी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती, लेकिन इसकी सम्भावना का पता चलता है। उन्होंने कहा कि इस दिशा में वैज्ञानिक खोज जारी रहेगी।
के2-18-बी उपग्रह धरती से ढाई गुना बड़ा है और सात हजार खरब मील की दूरी पर है। यह दूरी फिलहाल मानवीय पहुंच से परे है लेकिन, वैज्ञानिकों का मानना है कि यहां जैविक गतिविधियां मौजूद हैं। यह शोध एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित हुआ है।