मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 25, 2024 2:14 अपराह्न

printer

वेस्‍ट बैंक के तुलकारेम शरणार्थी शिविर पर इस्राइल बलों के हमले में आठ की मौत

इस्राइल के कब्‍जे वाले वेस्‍ट बैंक में तुलकारेम शहर के निकट एक शरणार्थी शिविर पर इस्राइल बलों के हमले में लगभग आठ लोगों के मारे जाने की खबर है। फलस्‍तीनी स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार तुलकारेम शरणार्थी शिविर में सात लोग मारे गए हैं, जबकि नूर शम्स शिविर के निकट एक व्‍यक्ति की गोली मारकर हत्‍या दी गई है।

 

हमास की सैन्‍य शाखा अल-क़स्साम ब्रिगेड ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि तुलकारेम में इस्राइली बलों के हमले में इसके दो सदस्‍य मारे गए हैं। 

 

यह हमला कल शुरू हुआ और आज सुबह तक जारी रहा। इस्राइली बलों ने ड्रोन हमले और गोलीबारी की है।