वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर तुल्कर्म में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए है। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। फ़िलिस्तीनी समाचार एजेंसी वफ़ा ने कहा कि हमले में तुल्कर्म शरणार्थी शिविर में एक कैफे को निशाना बनाया गया जहाँ कई नागरिक मौजूद थे। इसने एक स्थानीय अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले में कई परिवारों के बच्चे और बुजुर्ग मारे गए हैं। संयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने आज एक बयान में हमले की निंदा की है। इज़रायली सेना ने कहा कि वायु सेना ने अपनी शिन बेट सुरक्षा सेवा के साथ एक संयुक्त अभियान में तुल्कर्म में हमला किया था, जिसमें शहर के हमास नेता और अन्य महत्वपूर्ण आतंकवादी मारे गए।
Site Admin | अक्टूबर 5, 2024 7:26 पूर्वाह्न
वेस्ट बैंक के कब्जे वाले शहर तुल्कर्म में इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए
