मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 22, 2024 7:48 पूर्वाह्न

printer

वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वैश टूर्नामेंट: महिला सिंगल्‍स फाइनल में आमने-सामने होंगी भारतीय खिलाड़ी अनाहत सिंह और आकांक्षा सालुंखे

वेस्‍टर्न इंडिया स्‍लैम स्क्वॉश टूर्नामेंट के महिला सिंगल्‍स फाइनल में आज भारत की अनाहत सिंह का मुकाबला भारत की ही आकांक्षा सालुंखे से होगा। यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर पौने तीन बजे से मुम्‍बई में होगा।

 

दो बार की कांस्‍य पदक विजेता अनाहत ने मिस्र की नूर खफागी को हराकर और शीर्ष वरीयता प्राप्‍त आकांक्षा ने मिस्र की यना स्‍वाइफी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। उधर, प्रतियोगिता के पुरूष सिंगल्‍स सेमीफाइनल में, वीर चोत्रानी को मलेशिया के अमीशेन राज चन्‍द्रन से हार का सामना करना पडा है।