मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 15, 2025 1:54 अपराह्न

printer

वेस्‍टइंडीज मास्‍टर्स की टीम इंटरनेशनल मास्‍टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची

इंटरनेशल मास्‍टर्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कल भारत का सामना वेस्‍टइंडीज से होगा। ये मैच छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। रायपुर में कल रात खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में वेस्‍टइंडीज ने श्रीलंका मास्‍टर्स को छह रन से हरा दिया।

   

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए वेस्‍टइंडीज ने निर्धारित बीस ओवर में पांच विकेट पर एक सौ 79 रन बनाए। वेस्‍टइंडीज की ओर से दिनेश रामदीन ने 22 गेंद में पचास रन बनाए जबकि कप्‍तान ब्रायन लारा ने 41 रन की पारी खेली।

 

जवाब में, श्रीलंका की टीम बीस ओवर में नौ विकेट पर 171 रन ही बना सकी। चार विकेट लेने वाले वेस्‍टइंडीज के टीनो बेस्‍ट को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पहले सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर की कप्‍तानी में भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 94 रन से हराया था।