वेस्टइंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें दिन भारत आज दूसरी पारी में एक विकेट पर 63 रन से आगे खेलगा। नई दिल्ली में चल रहे इस मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत है और उसे मैच जीतने के लिए मात्र 58 रन की जरूरत है। कल का खेल समाप्त होने तक के.एल. राहुल 25 और साई सुदर्शन 30 रन बनाकर क्रीज पर थे।
इससे पहले, कल वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर समाप्त हो गई। जॉनकैंपबेल और शे होप ने शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए।