मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 9, 2025 7:52 पूर्वाह्न

printer

वेव्स से मिलेगी भारत को कंटेंट निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि प्रथम वैश्विक श्रव्य-दृश्य मनोरंजन सम्मेलन (वेव्स) से भारत को कंटेंट निर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि भारत सृजनात्मकता के मामले में दुनिया का पावरहाउस बनने की नींव रख रहा है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि सम्मेलन में दुनिया के जाने-माने मीडिया संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अन्य चर्चित हस्तियां शामिल होंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वेव्स के सलाहकार बोर्ड की बैठक ली थी। पहला वेव्स सम्मेलन इस वर्ष पहली मई से 4 मई तक मुंबई में आयोजित होगा।