अप्रैल 15, 2025 2:01 अपराह्न

printer

वेव्स में उजागर होंगी रचनात्मकता, संस्कृति और तक़नीक़ की नई संभावनाएं: अभिनेता आमिर खान

विश्‍व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट-(वेव्स) बाज़ार का लक्ष्य वैश्विक मनोरंजन पारिस्थितिकी तंत्र में पेशेवरों, व्यवसायों और रचनाकारों को जोड़ने के लिए  एक क्रांतिकारी ऑनलाइन बाज़ार बनना है। बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने एक अंग्रेजी दैनिक में अपने आलेख में कहा कि वेव्‍स बाज़ार मीडिया और मनोरंजन उद्योग के लिए मुख्‍य व्यावसायिक केंद्र के रूप में काम करने का प्रयास करता है, जिससे पेशेवरों को अपनी पहुँच का विस्तार करने, नए अवसरों की खोज करने और बहु-मूल्य साझेदारी में शामिल होने में मदद मिल सके। सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए आमि‍र खान ने कहा कि भारत, वेव्स और वेव्स बाज़ार के माध्‍यम से वैश्विक मनोरंजन समुदाय के लिए अधिक सहयोगी और समावेशी भविष्य बनाने की दिशा में साहसिक कदम उठा रहा है।