वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इक्वाडोर में अपने दूतावास और वाणिज्य दूतावास बंद करने का आदेश दिया है। क्विटो में मैक्सिको के दूतावास पर इक्वाडोर के अधिकारियों की छापेमारी के विरोध में मैक्सिको के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए यह फैसला किया गया है। लातिन अमरीकी और कैरेबियाई देशों की वर्चुअल बैठक में मादुरो और अन्य राष्ट्रपतियों ने मैक्सिको का समर्थन किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से इक्वाडोर को निलंबित करने का आग्रह किया है।
इक्वाडोर के राष्ट्रपति डेनियल नोबोआ ने पूर्व उप-राष्ट्रपति जॉर्ज ग्लास को गिरफ्तार करने के लिए मैक्सिको के दूतावास पर छापा मारने का आदेश दिया था। जॉर्ज ग्लास को आपराधिक दोषी और भगोड़ा ठहराया गया है। वे दिसंबर से ही मैक्सिको के दूतावास में रह रहे थे।