अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उन मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया है जिनमें दावा किया गया था कि वे वेनेजुएला पर हमला करने पर विचार कर रहे हैं। यह बयान तब आया जब ट्रंप ने कहा था कि वाशिंगटन जल्द ही मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित अभियानों का विस्तार कर सकता है।
अमरीका ने हाल में कैरिबियन सागर में बड़ी संख्या में लड़ाकू विमानों, युद्धपोतों और हज़ारों सैनिकों की तैनाती की है। आने वाले हफ़्तों में गेराल्ड फ़ोर्ड विमानवाहक पोत की तैनाती भी की जाएगी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनका प्रशासन वेनेजुएला के अंदर मादक पदार्थों से संबंधित ठिकानों पर हमले करेगा। कैरिबियन और पूर्वी प्रशांत क्षेत्र में अमरीका के अभियान ने कथित रूप से अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में शामिल करीब 14 नावों को निशाना बनाया जिनमें 61 लोग मारे गए थे।