वेनेजुएला के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में कल शाम आए 6.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप से राजधानी कराकस और आसपास के कई इलाकों में झटके महसूस किए गए। हालाँकि किसी बड़े नुकसान या हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है। भूकंप की तीव्रता के कारण व्यापक दहशत फैल गई और निवासी इमारतों से बाहर निकल आए। वेनेजुएला के गृह मंत्री डिओसडाडो कैबेलो ने पुष्टि की है कि अभी तक किसी भी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली है।
अमरीका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र तेल-समृद्ध ज़ूलिया राज्य के माराकाइबो के पास मेने ग्रांडे शहर से लगभग 24 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित था।