अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वेनेजुएला की अंतरिम सरकार तीन से 5 करोड़ बैरल तेल अमरीका को देगी और यह दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि यह तेल बाज़ार भाव पर बेचा जाएगा और इससे मिली राशि पर वे व्यक्तिगत रूप से नज़र रखेंगे। डॉनल्ड ट्रम्प ने कहा कि इससे प्राप्त राजस्व का उपयोग दोनों देशों की जनता की भलाई के लिए किया जाएगा।
अमरीका ने हाल ही में वेनेजुएला में एक सैन्य कार्रवाई कर इसके नेता निकोलस मादुरो को पकड़ लिया है। डॉनल्ड ट्रम्प कई बार कह चुके हैं कि अब अमरीका ही वेनेज़ुएला में तेल, व्यापार और सुरक्षा के मामले तय करेगा।