जनवरी 8, 2026 2:12 अपराह्न

printer

वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा- अमरीका के साथ संबंधों पर अभूतपूर्व दाग लग गया है

वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने कहा है कि अमरीका के साथ संबंधों पर अभूतपूर्व दाग लग गया है। उन्‍होंने कहा कि वेनेजुएला, सभी महाद्वीपों के बड़े बाजारों से जुड़कर विविध आर्थिक रणनीति जारी रखेगा। सरकारी टेलीविज़न पर सीधे प्रसारण में अंतरिम राष्ट्रपति ने कहा कि अमरीका ने वेनेजुएला के प्रति बहिष्कार की नीति अपनाई है। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंध न तो असामान्य हैं और न ही असंतुलित हैं। उन्होंने कहा कि वेनेजुएला द्वारा आठ देशों को किये जाने वाले 71 प्रतिशत निर्यात में से 25% अमरीका को होता है। रोड्रिग्ज ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के प्रति वेनेजुएला की खुलेपन की नीति से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों को वैश्विक बाजारों तक पहुंचने में मदद मिलेगी। रोड्रिग्ज ने कहा कि संसद, मौजूदा तनाव के बीच देश की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और शांति की रक्षा करना जारी रखेगी।