मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 25, 2025 2:10 अपराह्न

printer

वेनेज़ुएला के विरूद्ध सैन्य कार्रवाई की बढ़ती अमरीकी धमकियों पर ब्राज़ील ने जताई चिंता

ब्राज़ील के राष्ट्रपति के मुख्य सलाहकार सेल्सो अमोरिम ने वेनेज़ुएला के विरूद्ध सैन्य कार्रवाई की बढ़ती अमरीकी धमकियों पर गहरी चिंता व्यक्त की है। एक साक्षात्कार में उन्‍होंने वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को आतंकवाद से जोड़ने के प्रयासों को खारिज कर दिया।

 

श्री अमोरिम ने चेतावनी दी कि वेनेज़ुएला के पास अमरीकी सेना की तैनाती और अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा गुप्त सीआईए अभियानों को अधिकृत करने से कैरेबियन क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और पूरे लैटिन अमरीका में चिंता की लहर दौड गई है। उन्होंने बल देकर कहा कि क्षेत्र में किसी भी संघर्ष का समाधान संवाद और राष्ट्रीय संप्रभुता के सम्मान के ज़रिए किया जाना चाहिए।

   

इस बीच, वेनेज़ुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पैद्रिनो लोपेज़ ने कहा है कि उनका देश, अमरीका के इशारे पर चलने वाली किसी भी सरकार को स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने वेनेज़ुएला के नागरिकों से यह याद रखने का आग्रह किया कि कुछ विपक्षी नेताओं ने पहले भी देश के विरूद्ध विदेशी हस्तक्षेप और प्रतिबंधों का आह्वान किया है।

 

उन्होंने वेनेज़ुएला के जलक्षेत्र के पास हाल ही में हुए अमरीका के युद्धाभ्यासों की निंदा करते हुए कहा कि इससे स्थानीय मछुआरे डरे हुए हैं। श्री लोपेज ने इस स्थिति को शताब्‍दी का सबसे बड़ा ख़तरा बताया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला