‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर राजधानी के विभिन्न हिस्सों में आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में कहा कि वीर बाल दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में साहस, स्वाभिमान, राष्ट्रप्रेम और नैतिक दृढ़ता के संस्कार रोपित करने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों ने अत्यंत छोटी उम्र में जिस अदम्य साहस, दृढ़ आस्था और धर्मनिष्ठा का परिचय दिया, उसकी मिसाल विश्व इतिहास में कायम है।
वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने रोहिणी स्थित सीएम श्री स्कूल में श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबज़ादे भारतीय इतिहास में अदम्य साहस, त्याग और धर्मनिष्ठा के अमर प्रतीक हैं। उनका बलिदान लोगों को सत्य, कर्तव्य और राष्ट्रधर्म के लिए हर परिस्थिति में अडिग रहने की प्रेरणा देता है।
छात्रों और युवाओं में भी वीर बाल दिवस को लेकर उत्सव देखने को मिला। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इंडिपेंडेंस एंड पार्टीशन स्टडीज़ द्वारा ‘वीर बाल दिवस’ के उपलक्ष्य में साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान, उनके नैतिक पराक्रम और अद्वितीय वीरता पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह गाथा केवल इतिहास की एक घटना नहीं, बल्कि बलिदान, त्याग, तपस्या और राष्ट्रप्रेम की पराकाष्ठा है। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के विराट व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पिता का ऐसा व्यक्तित्व ही था जिसने अपने अल्पायु पुत्रों को राष्ट्र के लिए बलिदान होने हेतु तैयार किया।