प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वीर बाल दिवस के अवसर पर साहिबजादों की अद्वितीय बहादुरी और बलिदान को याद किया। सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा छोटी-सी उम्र में ही साहिबजादे अपने विश्वास और सिद्धांतों पर अडिग रहे। उन्होंने अपने साहस से पीढ़ियों को प्रेरित किया है। श्री मोदी ने कहा कि उनका बलिदान, वीरता और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता शानदार उदाहरण हैं।
प्रधानमंत्री ने माता गूजरी और श्री गुरु गोविंद सिंह की वीरता का भी स्मरण किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वे लोगों को न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण की दिशा में सदैव मार्गदर्शन करेंगे।