वीर बाला तीलू रौतेली की जयंती के अवसर पर इस वर्ष 13 महिलाओं को तीलू रौतेली और 32 महिलाओं को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार दिया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगी। श्रीमती आर्या ने कहा कि तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी सम्मान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष राज्य में आठ अगस्त को मनाए जाने वाले तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार को लेकर बृहद स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है।
Site Admin | अगस्त 8, 2024 4:12 अपराह्न
वीर बाला तीलू रौतेली की जयंती के अवसर पर महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
