भारत के वीर चोटरानी ने कनाडा में स्क्वैश के व्हाइट ओक्स कप 2024 पी.एस.ए. चैलेंजर प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। उन्होंने फाइनल में कनाडा के पांचवें नम्बर के खिलाड़ी सलाह एल्टॉर्गमैन को 3-0 से हराकर यह खिताब जीता। स्क्वैश में उभरते चोटरानी का यह सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन है। वीर चोटरानी ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के ओवेन टेलर को 43 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया था।