उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने आज वीरपांडिया कट्टबोम्मन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में राधाकृष्णन ने कहा कि वीरपांडिया कट्टबोम्मन धरती के एक वीर सपूत थे, जिनका औपनिवेशिक उत्पीड़न के विरुद्ध साहस और प्रतिरोध देश के स्वतंत्रता आंदोलन का प्रतीक बन गया।
श्री राधाकृष्णन ने कहा कि वीरपांडिया कट्टबोम्मन की अदम्य भावना, सर्वोच्च बलिदान और सम्मान एवं आत्मसम्मान के प्रति अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी और देशभक्ति एवं राष्ट्र गौरव के मूल्यों को मजबूत करेगी।