मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 2, 2024 9:08 अपराह्न

printer

वीरगाथा प्रोजेक्ट में वैशाली देश में शीर्ष 10 जिला में शामिल

केंद्र सरकार की वीरगाथा प्रोजेक्ट में बिहार का वैशाली जिला शीर्ष 10 में शामिल हुआ । वीरता पुरस्कार विजेताओं की बहादुरी के कार्यों का विवरण तथा इनकी जीवन गाथाओं को छात्रों के बीच  प्रसारित करने के उदेश्य से रक्षा मंत्रालय और शिक्षा विभाग के सहयोग से भारत सरकार द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट लांच किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य छात्रों मे देश भक्ति की भावना जगाना है । 
 
17 सितंबर, 2024 को जब कार्यक्रम लांच हुआ, प्रारभ मे वीरगाथा प्रोजेक्ट अन्तर्गत प्रतिभागिता के दृष्टिकोण से न सिर्फ वैशाली, बल्कि बिहार की स्थिति काफी अच्छी नहीं थी। बिहार राज्य देश भर मे 18 वें पायदान पर था। जबकि वैशाली जिला अंतिम 5 जिलों की श्रेणी में था। जिला पदाधिकारी  यशपाल मीणा  ने इसके लिए स्कूलों को मिशन मोड में सहयोग प्रदान किया। व्हाट्सअप ग्रुप के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ी जानकारी, लघु वीडियो, प्रतिभागिता हेतु लिंक आदि नियमित रूप से साझा किया गया। 
 
 
स्कूलों के सहयोग के लिए सभी प्रखण्ड कर्मी को पोर्टल के बारे मे प्रशिक्षित किया गया साथ ही 24 घंटे हेल्प लाइन नंबर (संभाग का नंबर) के द्वारा स्कूलों को सहयोग प्रदान किया गया , ताकि तकनीकी रूप से भी किसी स्कूल का कार्य संपादित करने मे किसी प्रकार की कोई बाधा न आए। 
 
 
वीरगाथा कार्यक्रम अंतर्गत प्रतिभागिता की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024 तक थी, जिसे बाद मे 31 अक्टूबर 2024 तक विस्तारित किया गया, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागिता कराई जा सके। 
 
 
प्रतिभागियों के आधार पर 31 अक्टूबर तक वैशाली जिला के 1562 स्कूलों से 2 लाख 19 हजार से अधिक  छात्रों की प्रतिभागिता हुई। जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व से वैशाली जिला बिहार मे प्रथम स्थान पर है। साथ ही देश के टॉप 10 जिलों की सूची मे भी शामिल है। जिलाधिकारी ने इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कार्यक्रम सहायक, प्रधानाध्यापकों और सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला