विकासशील इंसान पार्टी- वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दिए अपने विवादित बयान को लेकर खेद प्रकट किया है। श्री सहनी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर उनके बयान से किसी की भावनाएं आहत हुईं हैं तो वे खेद प्रकट करते हैं।
वाई- प्लस श्रेणी की सुरक्षा हटाए जाने पर मुकेश सहनी ने कहा कि सुरक्षा देने या हटाने की एक तय प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि उनके बयान के बाद सुरक्षा हटाई गयी है। वे लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे।