विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पापुआ न्यू गिनी में पोलियो का प्रकोप बढ़ने की घोषणा की है। साथ ही संगठन ने तत्काल टीकाकरण अभियान शुरू करने का आह्वान किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पापुआ न्यू गिनी के तटीय शहर लाय में एक स्वस्थ बच्चे की नियमित जांच के दौरान अत्यधिक संक्रमित वायरस के नमूने पाये गए। इस पोलियो वायरस से अधिकतर पांच साल से कम बच्चे संक्रमित होते हैं।
पोलियो उन्मूलन के वैश्विक प्रयासों के बावजूद पापुआ न्यू गिनी सहित कुछ क्षेत्रों में यह वायरस फिर सामने आ रहा है। पापुआ न्यू गिनी में आधी से भी कम आबादी को पोलियो के टीके लगे हैं। इस देश को वर्ष 2000 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था लेकिन 2018 में फिर पोलियो का कुछ कुछ प्रकोप बढने लगा जिसके बाद तुरंत उपाय भी किये गए।