मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 10:28 पूर्वाह्न

printer

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने म्‍यांमार में आये भूकंप को गंभीर आपातकाल बताया

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने म्‍यांमार में आये भूकंप को गंभीर आपातकाल बताया है और अगले एक महीने तक जीवन बचाने तथा बीमारियों से सुरक्षा के लिए तत्‍काल 80 लाख डॉलर मदद की मांग की है। म्यांमार में सीमित चिकित्‍सा सुविधाओं के कारण कई घायलों के लिए संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है।

 

संगठन पहले ही अस्‍पतालों के लिए  लगभग तीन टन चिकित्‍सा सामग्री भेज चुका है। भारत समेत कई अन्य देशों ने भी म्यांमार के लिए सहायता दल और सामग्री भेजी हैं।

   

शुक्रवार को म्यांमार में 7.7 तीव्रता के भूकंप से  1 हजार 700 से अधिक लोग मारे गये हैं और 3 हजार 400 लोग घायल हैं। 300 लोग लापता है।