नवम्बर 15, 2024 8:27 अपराह्न

printer

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने वर्ष-2023 में दुनिया भर में खसरा के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने वर्ष-2023 में दुनिया भर में खसरा के मामलों में तेज वृद्धि दर्ज की है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल दुनिया भर में खसरा के एक करोड़ तीस लाख मामले दर्ज किए गए जो वर्ष 2022 की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल पुरी दुनिया में खसरा से तकरीबन एक लाख सात हजार पांच सौ लोगों की मृत्‍यु हो गई। इसके अलावा इस बीमारी से पांच वर्ष से कम आयु के बच्‍चे सर्वाधिक प्रभावित हुए। खसरा बहुत ज्‍यादा संक्रमण वाले बीमारी है।