विश्व स्वास्थ्य संगठन – डब्ल्यूएचओ ने जलवायु परिवर्तन, विस्थापन, गरीबी और असमानता जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए देशों की मदद करने को लेकर सात अरब डॉलर की राशि जुटाने के लक्ष्य से एक नया ‘निवेश दौर’ शुरू किया है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विश्व कई चुनौतियों के साथ एक कठिन समय का सामना कर रहा है। उन्होंने कहा कि निवेश दौर का लक्ष्य इन चुनौतियों से निपटने के लिए धन एकत्रित करना है।