विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अधानोम ने इस्राइल को गज़ा में चिकित्सा सेवाओं पर से प्रतिबंध हटाने के निर्देश दिए हैं। श्री अधानोम ने कहा कि लगभग 700 मरीज़ युद्ध प्रभावित क्षेत्र में फंसे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मिस्र-गजा क्रासिंग पिछले दो सप्ताह से बंद है जिससे गजा में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाली पाइप लाइन प्रभावित हुई है। उन्होंने गजा की स्थिति को भयावह बताया। उत्तरी गाजा में केवल दो अस्पतालों में काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अस्पतालों की स्थिति को सुधारना जरूरी है।