हांगकांग में चल रही विश्व स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप 2024 की महिलाओं की स्पर्धा के ग्रुप-सी के शुरूआती मैच में भारत ने कोलंबिया को 2-1 से हरा दिया। भारतीय महिला टीम का सामना अगले मैच में आज दोपहर तीन बजे बेल्जियम से होगा।
इस बीच, भारतीय पुरूष टीम का आयरलैंड के विरूद्ध ग्रुप-एफ का शुरूआती मैच जारी है।
यह पहली बार है जब हांगकांग इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। हांगकांग में पुरूष और महिलाओं की स्पर्धाओं का पहला संस्करण भी एक साथ खेला जा रहा है।
कोलंबिया और ऑयरलैंड के साथ पुरूषों की स्पर्धा में भारत को ग्रुप-एफ में स्थान दिया गया है। वहीं, इटली, कोलंबिया और बेल्जियम के साथ भारतीय महिला टीम को ग्रुप-सी में स्थान दिया गया है। विश्व स्क्वॉश टीम चैंपियनशिप में भारत को अभी तक कोई पदक नहीं मिला है।