मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 15, 2024 8:06 पूर्वाह्न

printer

विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप: भारतीय पुरुष टीम ने प्लेऑफ में मेजबान हांगकांग चीन को दो-शून्य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया

विश्व स्क्वैश टीम चैंपियनशिप में भारतीय पुरुष टीम ने कल प्लेऑफ में मेजबान हांगकांग चीन को दो-शून्य से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया। भारत के वेलावन सेंथिलकुमार ने हेनरी लेउंग को तीन-दो से और अभय सिंह ने एलेक्स लाउ को तीन-शून्य से हराया।

 

नॉकआउट मुकाबले में भारतीय पुरुष स्क्वैश टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, फ्रांस से मिली हार के कारण वह पदक की दौड़ से बाहर हो गई। दूसरी ओर, भारतीय महिला टीम अपने अंतिम मैच में फ्रांस पर दो-एक से जीत हासिल करने के बाद सातवें स्थान पर रही। अंजलि सेमवाल ने लॉरेन बाल्टायन को तीन-दो से हराया।