मिस्र में विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप में, भारतीय खिलाड़ी रमित टंडन ने जीत के साथ शुरुआत की है। विश्व नंबर 36 खिलाडी रमित ने पहले दौर में अमरीका के फराज़ खान को पराजित किया। वे इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एकमात्र भारतीय खिलाडी हैं। रमित का अगला मुकाबला विश्व के 7वें नम्बर के खिलाडी इंग्लैंड के मोहम्मद-एल-शोरबागी से होगा।
Site Admin | मई 11, 2024 1:50 अपराह्न
विश्व स्क्वैश चैंपियनशिप में रमित टंडन ने जीत के साथ शुरुआत की
