विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ डिण्डौरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में जनजातीय समाज का बहुत बड़ा योगदान है. जनजातीय समाज हमारी पहचान है, उप राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार सिकल सेल बीमारी के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 को जब देश अपनी आज़ादी के सौ साल पूरे करेगा तब तक देश सिकल सेल बीमारी से मुक्त भी होगा।
उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी का उपचार आयुष्मान कार्ड में शामिल कर सरकार ने इस बीमारी के खात्मे का संकल्प साबित कर दिया है. उन्होंने कहा की हमारे संविधान में जनजातीय समुदायों के लिए कई विशेष प्रावधान हैं लेकिन बीते दस सालों में इन्हें अमली जामा पहनाने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
उपराष्ट्रपति ने इस बीमारी से जुडी भ्रांतियों को और दुष्प्रचार को रोकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहाँ हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम इसे भविष्य का निर्माण करें जिसमें इस बीमारी का कोई स्थान न हो।
इस अवसर पर श्री धनखड़ ने उपराष्ट्रपति भवन में हर्बल गार्डन स्थापित करने की घोषणा की. उन्होंने कहा की इस गार्डन में डिंडोरी और मप्र की वनस्पतियों का खास स्थान रहेगा।
शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय में हुए कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति की पत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ , राज्यपाल मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे ।