विश्व सिकल सेल दिवस कल मनाया जाएगा। डिंडोरी में होने वाले राज्य स्तरीय आयोजन में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। जिला कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया कि जिला स्तरीय सिकल सेल स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन शासकीय चन्द्रविजय महाविद्यालय डिंडौरी के मैदान में होगा। समारोह में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, सहित कई अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
जिला प्रशासन सिकल सेल की रोकथाम हेतु जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर प्रत्येक शनिवार को स्वास्थ्य रेवा कैंप के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण कर सिकल सेल के चिन्हित लोगों का इलाज कराया जा रहा है। शैक्षणिक संस्थाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के माध्यम से निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता एवं बैगाचक क्षेत्र में वन्या रेडियो के माध्यम से सिकिल सेल एनीमिया में जन जाग्रति के प्रयास किए जा रहे हैं। खंडवा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि ’विश्व सिकल सेल दिवस के कार्यक्रम का प्रसारण मेडिकल कॉलेज में किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें सिकल सेल की जांच के साथ ही सिकल सेल के मरीजों का उपचार कर निःशुल्क दवा वितरण, परामर्श एवं जेनेटिक काउंसलिंग कार्ड का वितरण भी किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत स्तर पर भी किया जायेगा।