मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 16, 2024 8:09 अपराह्न

printer

विश्व सिकलसेल दिवस पर 19 जून को छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में सिकलसेल जागरूकता शिविरों का आयोजन होगा

विश्व सिकलसेल दिवस पर 19 जून को छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों में सिकलसेल जागरूकता शिविरों का आयोजन होगा। इसके लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपस्वास्थ्य केन्द्रों, ग्राम पंचायतों तथा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, विभागीय छात्रावास, आश्रमों और अन्य विद्यालयों में आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। इसके अलावा सभी कलेक्टरों, सहायक आयुक्तों और परियोजना प्रशासकों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं।
भारत सरकार के अधिकारी उन्नीस जून को छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न राज्यों में सिलकलसेल के प्रति जागरूकता और इस रोग से पीड़ित मरीजों से वर्चुअल चर्चा करेंगे।