अप्रैल 30, 2025 7:13 अपराह्न

printer

विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले का आयोजन

चमोली जिले के ज्योर्तिमठ में स्थित सलूड डुंगरा गांव में आज विश्व सांस्कृतिक धरोहर रम्माण मेले का आयोजन किया गया। मेले में भक्त भूम्याल देवता की पूजा करते हैं। रम्माण मेला- लोक गीतों, ढोल और ताल पर मुखौटा शैली पर आयोजित होता है।

 

इसमें भोजपत्र के 18 मुखोटे, 18 ताल, 12 ढोल और बारह ही दमाऊ होते हैं। इसके अलावा 8 भंकोरे का इस्तेमाल होता है जिनका मंचन में उपयोग होता है। मेला देखने के लिए पहुंचे श्रद्धलुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला