मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 20, 2024 12:55 अपराह्न

printer

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर केन्द्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री तोखन साहू ने लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया

 

विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर कल केन्द्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री तोखन साहू ने शहरी क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के सुरक्षित प्रबंधन को लेकर लखनऊ में दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू की गई स्वच्छ भारत मुहिम की आज देश और दुनिया में चर्चा हो रही है। लगभग 4 हजार से ज्यादा शहर ओडीएफ प्लस श्रेणी में आ चुके हैं।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी तथा केन्द्रीय शहरी एवं आवास मंत्रालय के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर क्लीन टाॅयलेट अभियान 2024 का भी शुभारम्भ किया। इसके अलावा निजी क्षेत्र के सहयोग से देश में सामुदायिक शौचालय बनाने और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुलभ इंटरनेशनल की मदद से शौचालय स्थापित करने को लेकर समझौता पत्रों पर भी हस्ताक्षर किये गये।