प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत आज विश्व में शक्ति के रूप में उभर रहा है और तमिलनाडु ने इसमें बडी भूमिका निभाई है। आज वेल्लोर में चुनावी रैली में श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु ने भारत को अंतरिक्ष के क्षेत्र में आगे ले जाने में महान योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के कठिन परिश्रम ने विनिर्माण के क्षेत्र में भारत को अग्रणी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। श्री मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में बनाया जा रहा रक्षा-गलियारा राज्य को नई ऊंचाई पर ले जाएगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में एनडीए ने विकसित भारत के लिए बुनियाद तैयार की है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारी अर्थव्यवस्था कमजोर थी और केवल घोटालों से संबंधित खबरें ही सुनाई देती थीं। श्री मोदी ने धर्मपुरी में एनडीए के सहयोगी पट्टली मक्कल कच्ची की उम्मीदवार सौम्या अंबुमणि और वेल्लोर से न्यू जस्टिस पार्टी के उम्मीदवार ए. सी. षणमुगम के समर्थन में रैली को संबोधित किया। श्री षणमुगम भाजपा के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कच्चातीवू द्वीप, श्रीलंका को दे दिया, जिससे तमिलनाडु के मछुआरों को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में अनेक मछुआरों को गिरफ्तार किया गया और एनडीए सरकार उन्हें वापस लाने के लिए निरंतर कार्य करती रही है।