विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लोगों को शुभकामनाएं दी। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री सूद ने कहा कि इस दिवस को मानव समझ के विस्तार करने, नवाचार को प्रेरित करने और वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए विज्ञान की शक्ति के जश्न के तौर पर मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार, विकसित भारत 2047 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए, अनुसंधान पर बल दे रही है। अनुसंधान की शक्ति से ही राष्ट्र के स्थायी और समावेशी भविष्य को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार नवाचार और प्रौद्योगिकी से संचालित समाधानों को बढ़ावा देने के लिए वैज्ञानिक पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने में लगी हुई है।
Site Admin | नवम्बर 10, 2025 6:53 अपराह्न
विश्व विज्ञान दिवस के अवसर पर आज दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने लोगों को शुभकामनाएं दी