जुलाई 15, 2025 6:18 अपराह्न

printer

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देशभर के हुनरमंद युवाओं को  शुभकामनाएं दी हैं

विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने देशभर के हुनरमंद युवाओं को  शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू हुई प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और स्किल इंडिया मिशन ने अब तक करोड़ों युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के सपनों को साकार करने की एक सशक्त पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत आज खेती से कौशल तक, हर क्षेत्र में परिवर्तन की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने कौशल को लगातार निखारते रहें, नई तकनीकों को अपनाएं और देश के विकास में सहभागी बनें।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला