मीनाक्षी हुड्डा ने इंग्लैंड के लिवरपूल में खेली जा रही विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में मीनाक्षी ने कजाखिस्तान की नाजिम काइजैबे को हराकर पदक जीता।
कल देर रात खेले गए 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में जैस्मीन लैम्बोरिया ने पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा को हराकर भारत के लिए पहला स्वर्ण जीता। प्रधानमंत्री मोदी ने इस सफलता पर मीनाक्षी हुड्डा को बधाई दी है। उन्होंने इसे गौरवपूर्ण बताया है।