विश्व मुक्केबाजी कप कल से 20 नवंबर तक शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के फ़ाइनल की मेज़बानी ग्रेटर नोएडा करेगा। इस आयोजन में 18 देशों के 130 मुक्केबाज़ भाग लेंगे। भारत सभी 20 श्रेणियों में प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जिसमें मेज़बान मीनाक्षी, निकहत ज़रीन, जैस्मीन और स्वीटी बूरा जैसी विश्व चैंपियन शामिल हैं। लवलीना बोरगोहेन के चोटिल होने के कारण स्वीटी पहली बार इस वर्ष प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। उधर, पुरुष मुक्केबाजो में अभिनाश जामवाल और हितेश भी स्पर्धा करते नजर आयेंगे। दोनों ने इस वर्ष के विश्व कप सर्किट में दो-दो पदक अपने नाम किये थे।
Site Admin | नवम्बर 15, 2025 9:57 अपराह्न
विश्व मुक्केबाजी कप 16 से 20 नवंबर तक पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा