अक्टूबर 10, 2024 7:44 अपराह्न

printer

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में जन जागरुकता शिविर का आयोजन

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने ज़िला स्टेडियम में मानसिक स्वास्थ्य एंव जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान मानसिक रूप से स्वस्थ रहने योग अपनाने के लिये प्रोत्साहित किया गया। अमरोहा के ज़िला अस्पताल में भी मानसिक स्वास्थ्य परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर भदोही में ज़िलाधिकारी ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की। प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में पैरामेडिकल छात्र छात्राओं के अलावा डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया। वहीं अंबेडकरनगर के महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में इस अवसर पर मानसिक रोग विभाग ने नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया।