मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 4, 2025 1:47 अपराह्न

printer

विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने नई दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया

विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के महासचिव एस के रूंगटा ने कहा कि ब्रेल को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्रेल के माध्यम से दृष्टिहीन लोग सम्मानजनक जीवन जी सकते हैं।

 

विश्व ब्रेल दिवस के अवसर पर देशभर में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों के लिए ब्रेल पठन, ब्रेल लेखन और वाद-विवाद जैसी विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को आज सम्मानित भी किया गया।

 

ब्रेल लेखन प्रणाली के आविष्कारक लुई ब्रेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में हर साल 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस मनाया जाता है। दृष्टिहीन और आंशिक रूप से दृष्टिहीन लोग पुस्‍तकें और पत्रिकाएं आदि पढ़ने के लिए ब्रेल भाषा का उपयोग करते हैं।