पेरिस में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी, महिला सिंगल्स में पीवी सिंधु तथा ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
पुरुष डबल्स में रंकीरेड्डी और शेट्टी ने ओलिम्पिक रजत पदक विजेता चीन के लियांग वेइकेंग और वांग चांग को प्री क्वार्टर फाइनल में 19-21, 21-15, 21-17 से हराया। पीवी सिंधु ने विश्व वरीयता की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झीयी को सीधे गेम में 21-19, 21-15 से पराजित किया। आज सिंधु का सामना इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से होगा।
मिक्सड डबल्स में कपिला और क्रैस्टो की जोड़ी ने दो बार की विश्व चैंपियनशिप विजेता तांग चुन मान और त्से यिंग सुएट की जोड़ी को 21-11, 21-16 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।