मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 17, 2025 12:25 अपराह्न

printer

विश्‍व बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 6.7% की दर से बढ़ने का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 
 
विश्‍व बैंक ने अप्रैल में शुरू हो रहे अगले वित्त वर्ष में भारत की अर्थव्‍यवस्‍था 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। यह चालू वित्त वर्ष की वृद्धि दर से मामूली अधिक है। वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर के अनुमान संबंधी विश्‍व बैंक की यह रिपोर्ट कल जारी की गई। इसमें चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। यह पिछले वर्ष के 8.2 प्रतिशत से कम है। 
 
भारत का सेवा क्षेत्र स्थिर रूप से बढ़ने की संभावना है। सरकारी समर्थन से विनिर्माण क्षेत्र में सुधार होगा। वर्ष 2023 से वैश्‍विक सकल घरेलू उत्‍पाद की वृद्धि दर 2.7 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। विश्‍व बैंक के अनुसार, इसके 2026 तक इसी स्‍तर पर रहने की संभावना है। भारत विश्‍व में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्‍यवस्‍था बना रहेगा। इसके बाद चीन का स्‍थान है, जिसकी वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 4.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। अगले वर्ष यह घटकर चार प्रतिशत रह जाएगी। 
 
विश्‍व की सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था अमरीका की वृद्धि दर पिछले वर्ष 2.8 प्रतिशत रही। इस वर्ष इसके 2.3 प्रतिशत और अगले वर्ष दो प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान है।