विश्व बैंक ने गरीबी घटाने के पाकिस्तान के दावे पर सवाल उठाया है। विश्व बैंक का कहना है कि केवल चुनिंदा समूहों की स्थिति में ही मामूली सुधार हुआ है जबकि ग्रामीण आबादी अत्यधिक बुरे आर्थिक दबाव का सामना कर रही है। वित्त वर्ष 2025 के लिए 22.5% गरीबी दर का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले वर्ष यह 25.3% थी।
शहरी क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी दोगुनी है। विश्व बैंक ने कहा कि कृषि में स्थिरता, अनौपचारिक क्षेत्र में रोजगार और कल्याण कार्यक्रमों में अत्यधिक अंतर चिंता का कारण है। इसलिए पाकिस्तान को चेतावनी दी गई है कि देश का वर्तमान आर्थिक मॉडल स्थायी रूप से गरीबी घटाने के लिए पर्याप्त नहीं है।