मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 22, 2025 1:02 अपराह्न

printer

विश्‍व बैंक द्वारा नियुक्‍त विशेषज्ञ ने कहा कि वह सिंधु जल संधि के तहत दो पनबिजली परियोजनाओं पर निर्णय ले सकने में सक्षम

 
 
विश्‍व बैंक द्वारा नियुक्‍त विशेषज्ञ ने कहा है कि वह सिंधु जल संधि के तहत जम्‍मू-कश्‍मीर में दो पनबिजली परियोजनाओं पर भारत और पाकिस्‍तान के मतभेद पर निर्णय ले सकने में सक्षम है। विशेषज्ञ ने इस मुद्दे पर एक मध्‍यस्‍थता न्‍यायालय बनाए जाने की पाकिस्‍तान की अपील को खारिज कर दिया है। पाकिस्‍तान ने इन दोनों परियोजनाओं की डिजाइन पर चिंता व्‍यक्‍त की है। 
 
भारत ने किशनगंगा और रातले पनबिजली परियोजनाओं से जुड़ी चिंताओं के समाधान के लिए एक तटस्‍थ विशेषज्ञ की नियुक्ति की अपील की थी। विशेषज्ञ ने कहा कि तमाम पहलुओं पर विमर्श के बाद इस मुद्दे पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय देना उचित प्रतीत होता है।
 
विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत शुरू से ही कहता रहा है कि सिंधु जल संधि से जुड़े मतभेद पर निर्णय तटस्‍थ विशेषज्ञ द्वारा ही लिया जाना चाहिए। 
 
वर्ष 2022 में विश्‍व बैंक ने इस मुद्दे के समाधान के लिए एक तटस्‍थ विशेषज्ञ की नियुक्ति की थी। 
 
भारत और पाकिस्‍तान के बीच सिंधु जल संधि 1960 में हुई थी।