विश्व बांस दिवस पर कल बुधवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में तैयार विश्व के सबसे ऊंचे बांस टावर का ऑनलाईन लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
इस मौके पर श्री गडकरी ने बांस से बने इस टावर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह वजन में हल्का है और इसका जीवनकाल कम से कम पच्चीस वर्षों का है। वॉच टावर, टेलीकॉम टावर, ट्रांसमिशन टावर और रेडियो टावर के रूप में इसका उपयोग हो सकता है।
श्री गडकरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार यदि बांस के उपयोग के बारे में कोई नीति बनाती है और उसे प्रोत्साहित करती है, तो वहां के आदिवासियों का जीवन बदल जाएगा। छत्तीसगढ़ के हैंडलूम्स, हैंडीक्रॉफ्ट्स और मेटल-क्रॉफ्ट्स में नये डिजाइन बनेंगे तो उनकी अच्छी बिक्री होगी।
गौरतलब है कि बेमेतरा जिले के कठिया गांव में एक निजी उद्योग द्वारा दुनिया के सबसे ऊंचे बांस टावर का निर्माण किया गया है। करीब ग्यारह लाख रुपए की लागत से निर्मित पेरिस के एफिल टावर जैसी डिजाइन वाले इस टावर की ऊंचाई एक सौ चालीस फीट और वजन सात हजार चार सौ किलोग्राम है।