चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इस वर्ष अब तक 2 लाख 28 हजार से अधिक श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं। हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई से शुरू हुई थी। बरसात के बाद भी धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रही है।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 1:13 अपराह्न
विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 10 अक्तूबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे
