मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 18, 2025 1:57 अपराह्न

printer

विश्व प्रसिद्ध श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि-विधान से श्रद्धालुओं के लिए खुले

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट आज ब्रह्म मुहूर्त में पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे, जिससे कपाट खुलने की प्रक्रिया और भव्‍य हो गई। अगले छह माह तक देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालु इस पवित्र धाम के दर्शन कर भगवान रुद्रनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर सकेंगे।

    चतुर्थ केदार के रूप में पंचकेदारों में विशिष्ट स्थान रखने वाले रुद्रनाथ मंदिर में भगवान शिव के एकनान स्वरूप की पूजा होती है।  यात्रा को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध किए हैं।