अप्रैल 24, 2025 6:59 अपराह्न

printer

विश्व प्रसिद्ध रिट्रीट समारोह देखने के लिए अटारी-वाघा जांच चौकी पर आए सैकड़ों पर्यटकों ने आज हमले पर दुख व्‍यक्‍त किया

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी सीमा बंद करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत पंजाब में अमृतसर के अटारी, फिरोजपुर के हुसैनीवाला और फजिल्‍का के सडकी रिट्रीट समारोह में कमी करने का निण्रय लिया गया है। इस दौरान भारतीय हिस्से के गेट नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा प्रोटोकॉल के अनुसार सूर्यास्त के समय भारतीय ध्वज उतरने के समय जवान हाथ नहीं मिलाएंगे।

    इस बीच, विश्व प्रसिद्ध रिट्रीट समारोह देखने के लिए अटारी-वाघा जांच चौकी पर आए सैकड़ों पर्यटकों ने आज हमले पर दुख व्‍यक्‍त किया। पर्यटकों ने इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला